Sunday 6 March 2016

जाती सर्दी में रहें सावधान



जाती सर्दी में रहें सावधान
 
धीरे धीरे सर्दी जा रही है एवं गर्मी का आगमन हो रहा है यह समय मौसमी बीमारीयों के लिहाज से अत्यधिक मुफीद होता है क्योंकि इस समय हम लोग दिन में धूप होने से गरम कपड़ों का एकदम से त्याग कर देते हैं किन्तु यह भूल जाते हैं कि सुबह शाम की ठण्ड अभी बाकी है और यही लापरवाही हमें सर्दी, जुकाम, खाँसी, वायरल बुखार आदि मौसमी बीमारीयों की सौगात दे देती है।

खानपान एवं रहन सहन में रखें सावधानी

 1.
आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक एवं अत्यन्त ठन्डे पदार्थों के सेवन से बचें
2.फल,दही, पानी, छाछ आदि भी फ्रीज़ से निकालने के बाद तापक्रम सामान्य होने के बाद ही सेवन करें
3.भारी और गरिष्ठ भोजन जो शीत ऋतु में सेवन कर रहे थे उसका सेवन धीरे धीरे कम कर देना चाहिये
4.नियमित रूप से योग, प्राणायाम, व्यायाम का अभ्यास करने की आदत डालें
5.सूर्योदय से पूर्व उठकर भ्रमण को जायें रात्रि में भोजन के पश्चात 15-20 मिनट अवश्य घूमें इससे खाने का पाचन सही हो जाता है, गैस, एसीडिटी, कोलेस्ट्रोल, उच्च रक्तचाप से बचाव होता है
6.एसी का तापक्रम एकदम से कम ना रखें, पंखा भी तेज स्पीड में ना चला कर धीरे धीरे जरुरत पड़ने पर ही चलायें
7.सुबह शाम भी ठण्ड के अनुसार  कपड़े चुनें।
8.ठन्डे से गरम एवं गरम से ठंडे में एकदम से जाने से बचें
9.सर्दी, खाँसी, जुकाम होने पर नमक के पानी से गरारे करना, गरम पानी में विक्स या धारा डालकर भाप लेना फायदेमंद रहता है
10. खाँसी, जुकाम में गरम दूध में चुटकी भर हल्दी पावडर डालकर पीना तथा अदरक, तुलसी, लोंग, कालीमिर्च की चाय लाभदायक है

आयुर्वेद की दवायें सितोपलादि, तालिसादि, लवंगादि वटी, लक्ष्मी विलास आदि फायदेमंद हैं, इन्हें चिकित्सक की राय से ही सेवन करें

उपरोक्त जानकारी  जागरूकता के लिए दी गई है कोई भी उपाय अपनाने से 
पहले अपने चिकित्सक से अवश्य राय लें


For More  Help Call, Mail, Sms or Whatsapp Us –

Dr.Manoj Gupta

Ph-09929627239


Whatsapp No-09929627239
 
Associate Team:- Rakesh Kumar, Rajendra Saini, Shiva Saini


1 comment:

  1. SIR ,Nmaskaar aapke naye lekh agar mujhe mail par mil sake to acca lagega.mail id ye hai....manoj.shiva72@gmail.com

    ReplyDelete