Wednesday 7 October 2015

मच्छरों से बीमारियाँ अनेक

 मच्छरों से बीमारियाँ अनेक

 

              विश्व में हर वर्ष करोड़ों लोग मच्छर  जनित बीमारियों से पीड़ित हैं | डेंगू, मलेरिया, चिकन गुनिया, पीतज्वर ऐसी ही खतरनाक बीमारियाँ हैं | जो मच्छरों  के काटने से पैदा होती हैं |

1. डेंगू - डेंगू एक वायरस जनित रोग है जो की संक्रमित मादा एडीज मच्छर के काटने से फैलता है | तेज बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, जी मिचलाना, उलटी दस्त तथा त्वचा पर लाल दाने हो सकते हैं | रोग की गम्भीरता में प्लेट लेट काफी कम हो जाती हैं | नाक, कान, मुँह आदि अंगों से रक्त स्राव शुरू हो जाता है | रक्तचाप काफी कम हो जाता है |


2. मलेरिया- मलेरिया मादा एनिफिलिज मच्छर  के काटने से फैलने वाला रोग है | सर्दी लगकर तेज बुखार आना, फिर गर्मी लगना, पश्चात् पसीने के साथ बुखार का उतरना, उल्टी, सिर दर्द, रक्ताल्पता जैसे विशिष्ट लक्षण हैं |


3.पीत ज्वर - पीत ज्वर जिसे यैलो फीवर भी कहा जाता है एक तीव्र संक्रामक रोग है| इसमें मच्छर  के काटने पर लीवर में खराबी आ जाती है | यह रोग अफ्रीका तथा अमेरिका के हिस्सों में ज्यादा होता है | इस रोग में मृत्यु दर  काफीज्यादा है |


4. चिकन गुनिया- वायरस जनित मछर के काटने से फैलने वाली यह भी तकलीफ देह बीमारी है | जिसमे बुखार, जोड़ों में दर्द तथा थकान आम होती है | रोगी कमजोर हो जाता है |



मच्छरों से बचाव ही उपरोक्त बीमारियों से बचने का बेहतरीन उपाय है - 

 

1. घर में एवं घर के आस पास पानी इकट्ठा ना होने दें, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें | सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग करें | मच्छर रोधी क्रीम काम में लें |
2. मच्छर रोधी स्प्रे एवं बैट का इस्तेमाल मच्छरों से बचने हेतु करें |
3. नीम के सूखे पत्तों की धूनी मच्छरों से बचाव के लिये बेहतर उपाय है |
4. वायरस से होने वाले इन्फेक्शन में जहाँ अंग्रेजी दवाइयाँ ज्यादा कारगर नहीं हैं  वहाँ गिलोय, तुलसी, काली मिर्च, आँवला, एलोवेरा,हल्दी जैसी जड़ी बूंटियां वायरस से बचाव व चिकित्सा दोनों में उपयोगी साबित होती हैं| 5. घर की खिड़की आदि में तुलसी का पौधा लगाना भी कारगर उपाय है |


For More  Help Call, Mail, Sms or Whatsapp Us –

Dr.Manoj Gupta

Ph-09929627239


Whatsapp No-09929627239
Associate Team:- Rakesh Kumar, Rajendra Saini, Shiva Saini